Posted on

मजा आ रहा है



मजा आ रहा है

दिल पे आज यादो का कुछ ऐसा शमा छा रहा है,

जैसे ये साहिल तुजे छूकर मुजमे आ रहा है,

खोया है तू मुजमे और में तुजमे खोया हू,

और क्या कहू बस तुजे मजा आ रहा है मजा आ रहा है,




कितने दिनों बाद आज फिर बारिस हुई,

जैसे बादल और बूंदों के बिच साजिश हुई,

मौसम भी जैसे तेरा ही गीत गा रहा है,

और क्या कहू तुजे बस मजा आ रहा है,मजा आ रहा है,


मैंने मेहसूस किया तुजे इस दिल के करीब,

तू खुदा है मेरा या है मेरा नसीब,

जैसे ये बस हरपल तुजे पा रहा है,

और क्या कहू तुजे बस मजा आ रहा है,मजा आ रहा है,


मेरा अक्ष है तू मुजसे जुदा नहीं,

तेरे सिवा दिल का कोई खुदा नहीं,

मुझसे होकर तू मुझ में ही समा रहा है,

और क्या कहू तुजे बस मजा आ रहा है,मजा आ रहा है.

-निकुंज ठक्कर